15 दिनों में चालू होगा पटना एम्स में इमरजेंसी व ट्रामासेंटर–अश्विनी चौबे

1960
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना एम्स में इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर पंद्रह दिनों में चालू हो जाएगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।जल्द ही आठ और आधुनिक ओटी बन जाएंगे, जो लगभग अंतिम चरण में हैं।

उन्होंने यहाँ मेडिकल पीजी की पढ़ाई जुलाई में शुरू करने की घोषणा की।फैकल्टी बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसे शीघ्र पूरा कर पढाई शुरू की जाएगी| वहीं मरीजों और इस के सहयोगियों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रख कर जल्द ही धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा| इसके लिए पावर ग्रिड का सहयोग लिया जा रहा है| वहीं दूसरी ओर एम्स के भीतर धर्मशाला के निर्माण के लिए वे राज्य के मुख्य मंत्री से मिलकर जमीन की मांग करेंगे। फिलहाल यहाँ आने वालों को पीने का पानी,बैठने,शौचालय आदि का समुचित प्रबंध करने का निर्देश एम्स के निर्देशक को दिया गया है, ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े |

प्रोन्नति के लिए इंतजार कर रहे एम्स के डाक्टरों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उहोंने कहा कि, इस के नियम और शर्तों को पूरा करने वालों को प्रोन्नति देने में कोई कारण नहीं है, जरुर मिलेगी | रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने ब्लड बैंक, आईपीडी, ओपीडी, डी ब्लॉक ,अमृत फार्मेसी, रेडियोथेरेपी, पेन एंड पैलिएटिव केयर और सुधा पार्लर जनता को समर्पित करते हुए कहा कि भारत में एम्स की एक अलग पहचान है। नरेन्द्र मोदी के पीएम रहते जिस तरह से पटना एम्स का विकास हुआ है और हेल्थ केयर के क्षेत्र में क्रांति आई है वैसा पहले कभी नहीं हुआ।

मंत्री ने एम्स की सुविधाओं में प्रसार करते हुए आठ विभागों का उद‌्घाटन किया। इनमें गैस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, बर्न और प्लास्टिक सर्जरी,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन व ब्लड बैंक, सर्जिकल गैस्ट्रोइंटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, हेमेटोलॉजी चिकित्सा, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी व मनोरोग विभाग शामिल हैं। मंत्री ने इस बात की खुशी जाहिर की कि पटना एम्स में इन सुविधाओं के प्रारंभ होने से बिहार सहित आसपास के राज्यों की जनता को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आनेवाले दिनों में आपको चिकित्सा क्षेत्र में और भी बेहतरीन सुविधाएं नमो केयर के तहत जल्द ही उपलब्ध होंगी। बहुत जल्द अन्य विभाग जैसे नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी , यूरोलॉजी  समेत अन्य विभाग बहुत जल्द काम करना शुरू कर देंगे।

पटना एम्स निदेशक डॉ. प्रभात कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि अब बेडों की संख्या 196 से बढ़कर 400 हो गई है। उन्होंने का कहा कि एम्स अपने उद्देशों को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है | 3 से 4 महीनों कई और सुविधाएँ मिलने लगेगी | 28 ओटी में 8 ओटी  बन कर तैयार है, उपकरण आते ही शुरू हो जायेगा  | उहोंने कहा कि जमीन के अभाव में इसका विस्तार नहीं हो पा रहा है |

विधान पार्षद रणवीर नंदन, ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पटना एम्स का दिन प्रतिदिन विस्तार कार्य जारी है| इस के पूर्ण रूप से पूरा हो जाने पर खास कर बिहार के रोगियों को कहीं बहार जाने कि जरुरत नहीं होगी | इस मौके पर आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ.आरएन विश्वास,आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसद सिंह, विधायक श्याम रजक, ने भी अपने विचार रखे।

धन्यवाद ज्ञापन संबोधन में डॉ. संजीव कुमार ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग से पटना एम्स जल्द ही अपने उद्देशों को पूरा करेगी और जरूरतमंद रोगियों का समुचित और वेहतर ईलाज संभव होगा , इस के लिए एम्स के डाक्टरों की टीम अपनी वेहतर सेवा देगी और दे भी रही है | कार्यक्रम का संचालन डॉ प्राज्ञा कुमार ने की | इस मौके पर जाने-माने स्थानीय चिकित्सक डॉ. सुशील कुमार सिंह के अलावा एम्स के उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. उमेश भदानी,  डॉ. लोकेश तिवारी, डॉ. डॉ. सुदीप कुमार,डॉ. क्रांति भावना, योगेश, डॉ. रविकीर्ति, डॉ. मुक्ता अग्रवाल, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. सूर्या विक्रम, डॉ. देवेंदु भूषण, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. प्रीतांजलि डॉ. गुंजन कुमार, आदि सहित अन्य चिकित्सकगण,छात्र मौजूद थे |

 

 

LEAVE A REPLY