सिंधी समाज का विकास में महत्वपूर्ण योगदान-उपमुख्यमंत्री

1291
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित बिहार सिंधी कन्वेंशन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश व राज्य के निर्माण व विकास में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि यह समाज विषम परिस्थियों में बिखर कर सँवरना जानता है। भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत से शरणार्थी बन कर आये लोग पुरुषार्थी बन गए। सिंधी समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब बिहार से किसी को रंगदारी-गुंडागर्दी के चलते पलायन करने की नौबत नही है।

श्री मोदी ने आचार्य जे बी कृपलानी की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से वे लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। गोल्डेन को आइसक्रीम और कोजी को मिठाई का ब्रांड बनाने के लिए उन्होंने सिंधियों की उद्यमिता की सराहना की।

श्री मोदी ने कहा कि सिंधी समाज अपनी भाषा और पोशक को बचा कर रखें। अपने बच्चों में भी मेहनत की आदत डालें। यह समाज कभी किसी से मांगता नहीं बल्कि देता है।

 

 

LEAVE A REPLY