श्री श्री 1008 सदगुरू बलरामजी महाराज की 86वीं जयंती

1251
0
SHARE

संवाददाता.पटना.परम ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 सदगुरू बलराम जी महाराज का 86 वां जन्मतिथि (5 जून 2019) को स्वय शिलान्यास एवं प्राण प्रतिष्ठित शिव-शक्ति काली मंदिर(डिफेन्स कॉलोनी,कंकड़बाग,पटना) के प्रागंण में मनाया गया.

इस अनुष्ठान में प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी इलाके के शिष्यों ने भाग लिया.इस कार्यक्रम में सदगुरूजी का चरण पादुका पूजन,माल्यार्पण,भजन-कीर्तन, मंत्र-जाप,हवन क्षमा प्रार्थना तथा आरती व पुष्पांजलि का आयोजन किया गया.इसके अलावा सभी श्रद्धालुगण के बीच महाभोग का वितरण किया गया.

LEAVE A REPLY