तीन ट्रेनों से दानापुर पहुंचे 3585 प्रवासी मजदूर

974
0
SHARE

संवाददाता.पटना.सोमवार को कोयम्बटूर,रवानापदु और कट्पडी तीन अलग-अलग ट्रेनों से 3585 प्रवासी श्रमिक दानापुर स्टेशन पहुंचे। इस में पहली ट्रेन कोयम्बटूर ( 06104 ) से 1140 दूसरी ट्रेन रवानापदु (07203 ) से 1316 और तीसरी ट्रेन कट्पडी (06108 ) से 1129  प्रवासी मजदूर दानापुर स्टेशन प्लेटफ़ॉम एक पर पहुंचे |

श्रमिकों को ट्रेन की बोगी से बारी बारी से निकालते हुए उन्हें सैनिटाइज किया गया तथा निबंधित कर उनका प्लेटफ़ॉर्म एक पर ही उस के कोच के सामने ही मेडिकल जांच और स्क्रीनिंग किया गया। इस के लिए स्टेशन पर स्क्रीनिंग हेतु मेडिकल टीमों की तैनाती की गई थी। श्रमिकों को परिसर में जिलाबार बैठने की व्यवस्था की गई  तथा उन्हें भोजन  पानी देकर सरकारी | निजी बस के माध्यम से उन्हें अपने जिले में भेजा गया। इस से पहले सभी को भोजन का पैकेट दिया गया |

सभी श्रमिक अपने आपको अपनों के बीच पाकर अत्यंत खुश थे तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था से आह्लादित थे। दानापुर स्टेशन पर जिलाधिकारी द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के आलावा दानापुर पोस्ट के आरपीएफ , जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस बलों के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

 

 

LEAVE A REPLY