29 करोड़ से होगा पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण– महाप्रबंधक

863
0
SHARE

IMG20170630125832

सुधीर मधुकर.पटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने कहा कि दानापुर रेल मंडल में दिन प्रतिदिन गाड़ियों की बढ़ती संख्या और इस के मेंटिनेंस को ध्यान में रख कर रुपसपुर-जलालपुर रोड में पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा | इस से पहले श्री गायेन ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य का शिलान्यास निर्माण स्थल पर हवन-पूजा के बाद नारियल फोड़ कर किया |

उहोंने कहा कि मंडल में आये दिनों गाड़ियों की बढ़ती संख्या के अनुपात में कोचिंग कॉम्पलेक्स की कमी महसूस की जा रही थी | चुकी राजेन्द्रनगर में जगह की कमी है | इस के लिए रूपसपुर में कुल 21 एकड़ जमीन में 29 करोड़ की लागत से फिलहाल 26 कोच का 3 पिटलाईन सहित 1 सीकलाईन,1 एसी शेड भी  बनेगा | इस के अलावा यहाँ प्रशासनिक भवन, स्टोर भवन,सिग्नल एवं दूरसंचार भवन आदि सहित वाटर पॉइंट,715 मीटर का संटिंग नेक,ऑटोमेटिक कोच वाटरिंग प्लांट भी होगा | इस के लिए वर्ष 2015-16 में स्वीकृति मिली थी | आगामी फरवरी 2019 में पूरा हो जाने के बाद जून 2019 से इस में काम शुरू हो जायेगा  | फिलहाल यहाँ 6 गाड़ियों का रखरखाव होगा | भविष्य में  इसके विस्तारीकरण की भी योजना है | भविष्य में यहाँ कुल6 पिट लाईन होगा | इस का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पटना,दानापुर आदि जगहों की गाड़ियों के मेंटिनेंस और रखरखाव में काफी सहूलियत होगी | भविष्य में और भी नई-नई  गाड़ियों का परिचालन संभव होगी | गाड़ियों के वेहतर परिचालन और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर पाटलिपुत्र स्टेशन भवन के ऊपर एक तल्ला भवन और बनेगा | इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह, डीजीएम-जी बीके सिंह ,मुख्य यांत्रिक अभियंता अनिल शर्मा, एफए एंड सीएओ, सीसीएम बिष्णु कुमार, महाप्रबंधक के सचिव एके झा, सीएमडी डॉ.आरसी त्रिवेदी,आदि के अलावा दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक अतुल प्रियदर्शी, वरीय अभियंता ( सामान्य ) पवन कुमार, वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय वाणिज्य प्रबंधक विनीत कुमार, आरपीएफ कमान्डेंट चन्द्रमोहन मिश्र, वरीय कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार,वरीय अभियंता ( एसएनटी ) एमके श्रीवास्तव,वरीय संरक्षा अधिकारी एमके तिवारी सहित काफी संख्या में रलवेकर्मचारी आदि उपस्थित थे |

 

 

LEAVE A REPLY