पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक:CM ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

352
0
SHARE
Road Construction

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पथ निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी दी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पथों एवं पुल-पुलियों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही करायें, इसके लिए आवश्यकतानुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करायें। विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पथों के चौड़ीकरण की आवश्यकता है उसका आकलन कर उस पर काम करें ताकि लोगों की सम्पर्कता और सुलभ हो सके निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें। हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है। विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा ।
बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार उपस्थित थे.

 

 

LEAVE A REPLY