पू.म.रे.के महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा

249
0
SHARE
ECR

संवाददाता.पटना.पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा गुरूवार को महेन्दूघाट, पटना में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नई लाईन, दोहरीकरण, थर्ड लाईन सहित पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।
परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया।बैठक में अपर महाप्रबंधक सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजनओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके ।

 

LEAVE A REPLY