संवाददाता.पटना. पूर्व मध्य रेल के सब से महत्वपूर्ण स्टेशनों में दानापुर मंडल मुख्यालय के दानापुर स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधाओं,सुरक्षा ,संरक्षा,परिचालन आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |
इस के लिए मंडल के एडीआरएम ए के चंदन ने स्वयं संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ दानापुर स्टेशन पर निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं आदि का जायजा लिया है।यात्रियों की बढ़ती भीड़-भाड़ देखते हुए दानापुर एवं पटना स्टेशन से दिल्ली, बेंगलुरु एवं सिकंदराबाद के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन दानापुर से बेंगलुरु एवं पटना से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई l स्पेशल ट्रेनों जिस में जनरल, स्लीपर एवं एसी कोच थे l जिसके आरक्षित श्रेणी के लगभग सभी सीटें बुक हो थे l
यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन अतिरिक्त ट्रेन चलाने के लिए भी सजग हैl इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए इस भीषण गर्मी में रेलवे ने पटना और दानापुर में निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था की है, जो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगाए गए हैं l आरपीएफ , वाणिज्य विभाग ,स्टेशन मास्टर समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों के सहयोग से यात्रियों को सही तरीके से खास कर लाईन में लगाकर जनरल डिब्बे में बैठाया जा रहा हैl इससे यात्रियों को हो रहे असुविधाओं से बचाया जा रहा हैl
स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी उद्घोषणा प्रणाली द्वारा लगातार प्रसारित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ ले सके l इसके अलावा स्टेशन परिसर एवं कोच की सफाई, प्लेटफार्म पर वाटर बूथ, पंखे आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है l