गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के साथ मिल रही कई सुविधाएं

354
0
SHARE
Pregnant women

संवाददाता.अरवल.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच कराने वाली महिलाओं के लिए कई विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक 9 तारीख और 21 तारीख को उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चेक किया जाता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत जांच के लिए आनेवाली गर्भवती महिलाओं के लिए लंच पैकेट के साथ में गर्मी अधिक देखते हुए ग्लूकोज की भी व्यवस्था की गई है।साथ ही साथ शुगर,बीपी, हिमोग्लोबिन,यूरिन टेस्ट इत्यादि एवं स्वास्थ संबंधी जांच कर उचित सलाह दी जाती है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आनेवाली महिलाओं की भीड़ देखते हुए दो महिला चिकित्सा पदाधिकारी एवं कई स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने हेतु लगाया गया है।
डॉ रश्मि,डॉ अपर्णा श्रेया, एलटी हरेंद्र कुमार लेखापाल मंटू कुमार,अजय कुमार सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ललन कुमार सिंह ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फैज अकरम अरवल की सक्रियता से इस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल रहा है। सिविल सर्जन राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि बायोवेस्ट ठीक से करें एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं को अधिक से अधिक पहचान कर उसका सलाह एवं इलाज की व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY