आस्था फाऊंडेशन ने डाइबिटीज के प्रति किया जागरूक

323
0
SHARE
diabetes

संवाददाता.पटना.आस्था फाऊंडेशन की टीम डाक्टरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को डाइबिटीज के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।साथ ही सभी को कई बिमारियों के बारे में बताया गया।
इस अभियान का सबसे बड़ी बात यह रही कि केवल इस अभियान में महिलाओं को शामिल किया गया क्योंकि आज जितनी भी महिलाएं आई सभी महिलाएं डाइबिटीज और बी पी और थाइराइड से पीड़ित थी ।आस्था फाऊंडेशन के साथ मिलकर डा धीरज सिन्हा ने महिलाओं को बहुत ही सुन्दर तरह से डाइबिटीज और उससे संबंधित बिमारियों के बारे में जानकारी दी।सभी महिलाओं ने अपनी बिमारियों के बारे में जानकारी ली और जानकारी के साथ साथ उनकी बीपी जांच करके उन्हें बताया गया कि आपका डाइट क्या हो जिससे की आप डाइबिटीज और बीपी को नियंत्रित रख सके ।
रविवार को इस अभियान में महिलाओं की बहुत भीड़ थी। फाउंडेशन लगातार डाइबिटीज को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा हैं। डाइबिटीज जांच के साथ बीपी जांच की भी व्यवस्था कर लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही हैं कि आस्था फाऊंडेशन की टीम हमेशा आपके साथ है।

 

LEAVE A REPLY