11सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का धरना-प्रदर्शन

1362
0
SHARE
Panch Sarpanch

संवाददाता.पटना.बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा की गई घोषणा के आलोक में गर्दनीबाग (पटना) धरना स्थल पर सुबे के ग्रामकचहरी तथा इसके निर्वाचित प्रतिनिधि तथा कर्मियों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु हजारों हजार की संख्या में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
शुक्रवार को संघ द्वारा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सचिव मनोज कुमार को सौंपा गया। मांग से संबंधित सभी बिंदुयों पर वार्ता की गई। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,अखिलेश बाबा,क्रांति प्रकाश,मनोज कुमार सिंह,पुष्पांजलि, पुष्पेंद्र ठाकुर,सुनील तिवारी,वशिष्ट कुमार निषाद,आर के सेठी,शैलेंद्र कुमार सिह मौजूद थे। वही कार्यक्रम का नेतृत्व सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष कर रहे थे।
     संघ की मुख्य मांगों में सूबे के ग्राम कचहरी को सर्वसुविधा संपन्न बनाने के साथ-साथ वेतन,भत्ता, पेंशन सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा ग्राम कचहरी प्रहरी,सचिव,न्याय मित्र, कंप्यूटर ऑपरेटर,आदेशपाल, रक्षा दल आदि की स्थाई बहाली,धारा 90 -122 का शत-प्रतिशत अनुपालन, संघ को सरकारी मान्यता आदि।इन मांगों के समर्थन करने वाले विधायक नीतू देवी संरक्षक जय सिंह राठौर,एमएलसी वरुण कुमार,अनिल शर्मा, संजय प्रकाश मयूर,गंगा पंडित, इंद्रजीत सिंह, रामप्रसाद राउत किरण देव यादव, कुमकुम शर्मा, मोहम्मद जाकिर हुसैन, शशि कुमार, विजय तिवारी, नागेश्वर सिंह, देवेंद्र चौधरी, गांधीजी, कुमारी आरती, सोहन कुमार पासवान, दीनबंधु आदि थे।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग बाध्य होकर आगामी लोकसभा चुनाव में विरोधियों को मात तथा सहयोगियों को समर्थन करेंगे। इससे भी बात नहीं बनी तो सामूहिक इस्तीफा देकर विरोधी नेताओं को अपने क्षेत्र में प्रवेश वर्जित किया जाएगा।किसी कीमत पर ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि तथा कर्मियों की अब और अधिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY