संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्षा में बिहार सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2023 एवं कैलेण्डर 2023 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया।इस बार बिहार डायरी 2023 मधुबनी पेंटिंग की कारीगरी से आकर्षक कलेवर में है तथा इसमें जल-जीवन-हरियाली के तथ्यों को भी प्रचारित किया गया है।
मंगलवार को जारी कैलेन्डर में भी प्रत्येक वर्ष की भांति बिहार के विविध खूबसूरत दृश्यों को उकेरा गया है बिहार द्वारा अपने सीमित संसाधनों के बूते सभी क्षेत्रों में विकास की अदभूत मिसाल को दर्शाया गया है। कोविड काल की विषम परिस्थितियों में भी आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तय सीमा में कार्यों को पूरा करना अद्वितीय संकल्प शक्ति का परिचायक है। इसी तरह विकास की नई राह बनाता जे०पी० गंगा पथ, मोक्षदायिनी फल्गु में तर्पण के लिए सालों भर जल की उपलब्धता हेतु बनाया गया गयाजी रबर डैम, पर्यटन को नई ऊँचाई प्रदान कर रही राजगीर वन्य प्राणी सफारी, महिला सशक्तिकरण का अद्भूत प्रतीक जीविका, स्वास्थ्य सेवाओं में हुए विकास, नई नियुक्तियाँ एवं रोजगार के अवसर इमरजेंसी रिस्पॉस सपोर्ट सिस्टम के रूप में कार्यरत डायल 112 सेवा, 7 निश्चय-2 के सभी सातों आयाम, स्टार्ट अप नीति एवं औद्योगिक विकास, सिग्नेचर बिल्डिंग्स, एलिवेटेड सड़कें एवं फ्लाईओवर आदि कुछ ऐसे प्रतिमान है जिन्हें इस कैलेन्डर के प्रत्येक पृष्ठ पर दर्शाया गया है जो विकास के नये प्रतिमानों के रूप में प्रगतिमान बिहार के सोपान-दर-सोपान बढ़ने की कथा बताता है।
बिहार डायरी एवं कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।