संवाददाता.खुशरूपुर. भारत सरकार, युवा कार्यकर्म एवं खेल मंत्रालय की ओर से 28वां राष्टीय युवा महोत्सव का आयोजन हुबली दरवार कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है जिसमें खुशरूपुर के चार युवा भाग लेगें।इसमें बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा का स्टॉल भी लगेगा ।
प्रेम यूथ फाउंडेशन के मुख्य स्वयसेवक दिलीप कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्टीय युवा महोत्सव में देश भर से युवा एवं युवती जुटेंगे। महोत्सव में लोक संस्क्रति,चित्रकला, भाषण, खेल कूद,फोटोग्राफी,समेत भिन्न भिन्न क्षेत्रो की प्रतियोगिता आयोजित होगी । वहीं एक दूसरे के रहन सहन, भाषा और खान पान से अवगत होंगे। पूरे भारत के लोग बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखेंगे। खुशरूपुर से ऋतिक राज वर्मा ,आदित्य गुप्ता ,सोनू कुमार,राहुल कुमार शामिल है । इनका चयन नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने किया है । चयन से क्षेत्र के युवाओ में खुशी की लहर है ।