संवाददाता.पटना.शराबबंदी कानून को विफल करने की शराब माफिया गठजोड़ की साजिश के खिलाफ सहरसा जिला के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह शामिल हुई।इस मौके पर लेशी सिंह ने कहा कि अब शराबबंदी को विफल करने की साजिश के खिलाफ महिलाएं संघर्ष करेगी।
मंत्री लेशी सिंह ने सहरसा जिला के अम्बेडकर चौक परिसर में डा० बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च में शामिल हुई ।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार का सहरसा जिला मिथिला परंपरा का गौरव है | सहरसा जिला पंडित मंडन मिश्र की धरती है। य़ह धरती महिषी देश की प्रमुख धरहरों में से एक है | आज इस पवित्र धरती से शराब माफियाओं एवं गठजोड़ के साजिश के खिलाफ यह प्रतिरोध मार्च निकाला गया है।मुझे विश्वास है कि यहां शराब माफिया और विपक्ष को साजिश सफल नहीं होगा। हर परिस्थिति में महिलाहित वाले शराबबंदी कानून को विफल करने की साजिश का प्रतिकार किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम महिलाओं के विशेष आग्रह पर बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू किये हैं | शराब चालू रहने से सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं और बच्चों की होती थी | उन्हें घर में घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी कर समाज की इस भयाभव कुरीति से हमें निजात दिलायी है |
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हमसभी जानते हैं कि शराबबंदी का व्यापक प्रभाव हुआ है। कुछ लोगों को बिहार में महिलाओं की हित में शुरू हुई यह सामाजिक क्रांति नहीं दिख रही है। कुछ दोहरी नीति अपनाने वाली पार्टी और उनके कथित ज्ञानी राजनेताओं द्वारा शराबबंदी का विरोध, शराबबंदी कानून को विफल करने की साजिश का इस प्रतिरोध मार्च से उन्हें आईना दिखाने का काम किया जा रहा है और उन्हें हम महिलाओं की ओर से यह चेतावनी है कि वे ऐसे जनप्रिय, महिला हित वाले कानून को विफल करने की साजिश करना छोड़ दे |
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थी शराबबंदी का समर्थन और प्रशंसा करते दिखते परन्तु जैसे ही सत्ता से बाहर हुए तो शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं यह उनकी महिलाओं के प्रति दोहरी नीति को दर्शाता है।हम बिहार की महिला मजबूती के साथ शराबबंदी कानून के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं |
प्रतिरोध मार्च सहरसा अम्बेडकर चौक से डी० बी० रोड होते हुए शंकर चौक तक पहुँची और प्रतिरोध मार्च को विराम दी | वहीं भारी संख्यों में उमड़ी महिलाओं की जनसेलाव ने एक सूत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के समर्थन में नारे-बाजी करते हुए देखा गया | साथ ही उन महिलाओं ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी के निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं | साथ ही उनके शराबबंदी के निर्णय के खिलाफ प्रतिकार करने वाले को मुँहतोड़ जबाब देंगे |
इस प्रतिरोध मार्च के दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी अर्चना गुप्ता, स्मृति सिन्हा, प्राची रंजन, सीमा गुप्ता, निशा पांडेय, अनुजा मिश्रा, विनीता कुमारी, रेणू सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।