संवाददाता.पटना.बिहार में एक बार फिर सात दलों के महागठबंधन की सरकार नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में बन गई।मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने शपथ ली।बुधवार को लगभग दो बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।मौके पर नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की बात कर नरेन्द्र मोदी को भविष्य में चुनौती देने का स्पष्ट संकेत दे दिया।
शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आए थे 2024 में चले जाऐंगें।इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब विपक्ष को मजबूत करेंगें।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा जदयू, राजद व कांग्रेस के विधायक व प्रमुख नेता उपस्थित थे।भाजपा के सिर्फ विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ही उपस्थित थे।
नई सरकार के गठन के बाद संभावित मंत्रियों के नाम की अटकलें तेज हो गई हैं।सूत्रों की मानें तो चार विधायक पर एक मंत्री का कोटा तय किया गया हैं।मंत्रिमंडल में जदयू.राजद,कांग्रेस के अलावा हम को भी शामिल किया जाएगा।