संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में मृतक स्वर्णकार सुनील कुमार के घर जाकर परिजनों से मिले।पिछले दिनों हाजीपुर के नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार की अपराधियो ने दुकान में लूट पाट कर हत्या कर दी थी ।
केंद्रीय मंत्री श्री पारस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वैशाली के एसपी से लगातार संपर्क में रहें और मंगलवार को उनके परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढाया। श्री पारस ने मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और वैशाली के एसपी से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को तत्काल सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के लिए कहा।उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मामले का उद्भेदन करने के लिए वे बिहार के डीजीपी से बात करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि हाजीपुर से लौटने के दौरान राष्ट्रीय लोजपा के वरीय नेता महेश पासवान से मुलाकात की और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की तथा श्री पारस उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात कर महेश पासवान के बेहतर ईलाज के लिए बात की।श्री पारस के साथ इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह ,दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा,युवा रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, महासचिव रंजीत पासवान, सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।