संवाददाता.मोकामा. नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता को लेकर श्री गणेश कला संस्थान मोर के सभाकक्ष में दो दिवसीय गंगा दूतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ lकार्यक्रम को संबोधित करते हुए नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने युवाओं से कहा कि युवाओं की सहभागिता से गंगा स्वच्छ और निर्मल हो सकती है उन्होंने गंगा स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए गंगा तट पर बसे गांव में युवा मंडल का गठन नुक्कड़ नाटक पारंपरिक लोकगीत एवं संगीत योगाभ्यास प्रभात फेरी रैली प्रदर्शनी एवं घर-घर जनसंपर्क को कारगर होता है l
इस अवसर पर मोर ग्राम विकास समिति के सचिव दयानंद शर्मा ने गांव से विलुप्त हो रही लोक नृत्य लोक संस्कृति लोकगीत गंगा आरती आदि को बढ़ावा देने पर बल दिया l मोर पूर्वी पंचायत के सरपंच गणेश पासवान ने युवाओं से इस पुनीत कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही l ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद द्वारा युवाओं को गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया l
कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने किया l प्रशिक्षण के दौरान विविध विषयों पर विषय के विशिष्ट जानकार द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया l प्रशिक्षण में योगाभ्यास पदयात्रा और रैली के साथ-साथ चित्रांकन प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l सभी प्रतिभागियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण किया गया l प्रतिभागियों की ओर से सौम्या कुमारी को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया l