जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित ” श्याम की रसोई ” नियमित रुप से जरूरतमंद लोगों के बीच कर रहा है भोजन का वितरण। भोजन वितरण के दौरान चेतन थिरानी ने बताया कि वृहस्पतिवार को गांधी मैदान, आकाशवाणी के नजदीक जरूरतमंदो के बीच भोजन वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम कोरोना काल के समय से ही श्याम बाबा के आशीर्वाद से जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए श्याम की रसोई कार्यरत है। संस्थान का संकल्प है कि सदा असहाय की सहायता करना ताकि कोई भूखा नही सोय।
थिरानी ने यह भी बताया कि श्याम हेल्थ केयर के माध्यम से प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है। पटना के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा तथा रोगों की जाँच की सुविधा सुलभ कराया जाता है। कोरोना मरीजों के लिए श्याम ऑक्सिजन बैंक भी जनहित में कार्यरत है। लोग 24×7 सेवा का लाभ ले रहे है।भोजन वितरण में बसंत थिरानी, चेतन थिरानी, रोहित थिरानी, उज्जवल राज और रोशन अग्रवाल उपस्थित थे।