संवाददाता.पटना.महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अरुणाचल प्रदेश से गुजरात के भुज ( नॉर्थ टू वेस्ट ) की इस साहसिक साइकिल यात्रा पर निकली यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की दो महिलाएं डॉक्टर मीरा (बैंगलूर )एवं तस्नीम मोहसिन ( मुंबई ) निकली हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्णिया में प्रथम दिवस पड़ाव के बाद दूसरे दिन शाम दरभंगा पहुंची।
दरभंगा के जिला पदाधिकारी राजीव रौशन दरभंगा के निर्देश पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि जिला खेल अधिकारी विजय कुमार अपने सहयोगियों के साथ यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, पाटलिपुत्र इकाई के संयोजक राम नरेश ठाकुर,आलोक नंदन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण राष्ट्रीय उच्च पथ पर दोनों महिला साइकिल यात्रियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया ।
इसके पश्चात जिला अतिथि गृह दरभंगा में रात्रि विश्राम के पश्चात बुधवार को सुबह बिहार राज्य स्थित अगले पड़ाव गोपालगंज के लिए रवाना किया गया। जहां गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर के निर्देश पर जिला प्रभारी खेल पदाधिकारी अनंत कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया राज्य अध्यक्ष मोहन कुमार एवं राज्य उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने संयुक्त रूप से कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ समुचित भागीदारी निभा सकती हैं,इसे यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की मीरा (बैंगलूर )एवं तस्नीम मोहसिन ( मुंबई ) ने साहसिक कार्य करके दिखाया है ।
साइकिल यात्री मीरा एवं तस्नीम मोहसिन ने दरभंगा में सुविधा एवं आतिथ्य के लिए दरभंगा के जिलापदाधिकारी राजीव रौशन एवं जिला खेल विजय कुमार और गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर जिला प्रभारी खेल अनंत कुमार और उनके सहयोगियों के आभार व्यक्त किया है |
अरुणाचल प्रदेश के किबिथू से 12 दिन पहले साइकिल यात्रा पर निकली और असम के गुवाहाटी,बोंगाईगांव और बंगाल के जलपाईगुड़ी -सिलीगुड़ी होते हुए पूर्णिया पहुंची पुणे के डाक्टर मीरा वेलंकर और तसनीमा मोहसिन का जोरदार स्वागत यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं पूर्णिया जिला साइकिल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया।
यूथ हॉस्टल्स की आम्रपाली यूनिट की चेयरपर्सन संतोष भारत ने बताया कि दोनों अपनी साइकिल यात्रा में 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर गुजरात के भुज में अपनी यात्रा समापन करेगी।इस साहसिक अभियान में शामिल मीरा और तसनीम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए हमलोग नॉर्थ टू वेस्ट साइकिल की इस साहसिक यात्रा पर निकले हैं।उन्होंने आगे बताया कि लोगों के दिमाग में यह बात बैठी हुई है कि नॉर्थ ईस्ट ,असम ,बिहार और उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और इसी भ्रम को दूर करने के लिए साइकिल यात्रा का संकल्प लिया गया।उन्होंने कहा कि हम रास्ते में पड़ने वाले गांव में महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकार के बारे में बताते हैं और उन्हें जागरूक करतें हैं ताकि वे सही जगह अपनी शिकायत कर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर लगाम लगा सकें। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम,बंगाल और बिहार के पूर्णिया ,दरभंगा,गोपालगंज पहुंचने में उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा और लोगों ने यात्रा में जो अपनापन दिखाया उससे वे अभिभूत हैं |
इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एन भारत,राज्य सचिव ए के बोस,कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन,आम्रपाली यूनिट की चेयरपर्सन संतोष भारत,अध्यक्ष मीना सिंह,सचिव प्रियंका कुमारी,पूर्णिया यूनिट अध्यक्ष अजय सिंह, सुभाषिनी भूषण,इला सिंह,नीलम शर्मा,अलका पराशर, जावा भट्टाचार्य,सुष्मिता सिंह और साइकिल एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर,उपाध्यक्ष नवीन सिंह व राम भगवान बाबू,संयुक्त सचिव पंकज श्रीवास्तव,आदित्य कर्ण,ज्योति,डिंपल,अनुपम, राकेश मौजूद थे।