जॉर्ज विचार मंच ने किंग महेन्द्र को दी श्रद्धांजलि

675
0
SHARE
King Mahendra

संवाददाता.पटना.राज्यसभा सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद( किंग महेंद्र) का रविवार सुबह अपोलो अस्पताल( दिल्ली) में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जॉर्ज विचार मंच द्वारा किंग महेन्द्र को श्रद्धांजलि दी गई।
जार्ज विचार मंच बिहार के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ संजय याजी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “उनका कोई दुश्मन नहीं है और जो कोई भी कुछ करना चाहता था, स्व प्रसाद उन्हें कभी निराश नहीं करते थे।” इस अवसर पर धनंजय कुमार सिंह, प्रिंस वत्स, कुमार शैलेन्द्र, सहित कई लोग उपस्थित थे।
1980 में लोकसभा सदस्य के रूप में संसद में आने के बाद से लगातार सांसद रहे।1985 से राज्यसभा सदस्य थे। वर्तमान में JDU दल से राज्य सभा के सदस्य थे। बिहार के अरबपति फार्मा टाइकून 4,000 करोड़ रुपये की कम्पनी थी ,बाद में उन्होंने मेप्रा लैबोलेटरीज प्राइवेट की भी स्थापना की । डॉ महेंद्र प्रसाद का जन्म वर्ष 1940 में गोविंदपुर गांव, जहानाबाद, बिहार में एक मामूली भूमिहार किसान परिवार में हुआ था। 1971 में, 31 साल की उम्र में, प्रसाद ने अपनी खुद की कंपनी, अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स की स्थापना की थी।

LEAVE A REPLY