बिहार विधान सभा में ‘वंदे मातरम’ पर AIMIM की आपत्ति

680
0
SHARE
objection to 'Vande Mataram'

संवाददाता.पटना.बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन ‘वंदे मातरम’ पर विवाद खड़ा करते हुए एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान ने इसका विरोध किया।विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह तो संसद में भी गाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी ‘वंदे मातरम’ गाया गया था।लेकिन शुक्रवार को सत्र समापन के अवसर पर इसे दोहराया गया तो AIMIM विधायक ने इसपर अपना विरोध प्रकट किया।सदन से बाहर आने के बाद विधायक श्री ईमान ने कहा कि यह जबरन थोपी गई व्यवस्था है जो गलत है।प्रतिक्रिया में भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन्हें राष्ट्रीय गीत पर आपत्ति है वह दूसरे देश चले जांए।

 

 

LEAVE A REPLY