संवाददाता.मुजफ्फरपुर.शिक्षा, पर्यावरण एवं समाजसेवा को समर्पित समूह ‘उन्नयन’ के द्वारा चलाए जा रहे मार्गदर्शन क्लास से चयनित दो अभ्यर्थियों का सम्मान मध्य विद्यालय मुरौल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक हरि नारायण प्रसाद एवं नैयर आज़म ने बिहार पुलिस में चयनित राजा गुप्ता एवं शिक्षिका के पद पर चयनित उमा भारती को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरि नारायण प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में उन्नयन समाज के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को सही एवं नि: शुल्क मार्गदर्शन दे रही है यह प्रशंसनीय है । इससे समाज के वैसे बच्चे जो पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते एवं निराश होकर गलत रास्ते पर चलने लगते हैं । उन्नयन के कार्यक्रम से वैसे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा ।
बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते हुए नैयर आज़म ने बताया कि सही मार्गदर्शन एवं नियमित रूप से तैयारी हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है । उन्नयन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा काम कर रही है । उन्होंने कहा कि उन्नयन जिस तरह से काम कर रही है कुछ सालों में गांव का तस्वीर बदल जाएगी ।
कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक लालबाबू सिंह ने किया ।उन्होंने बताया कि उन्नयन के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे 5 अभ्यर्थी अबतक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल हुए हैं जो इस प्रकार हैं – रौशन कुमार SBO Electricity नालंदा, ब्रजेश कुमार सी आर पी एफ, राजा गुप्ता बिहार पुलिस, सुशील कुमार बिहार पुलिस एवं उमा भारती शिक्षिका ।
इसके अतिरिक्त उन्नयन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न अवसरों पर 24000 पौधे का रोपण एवं वितरण किया गया है । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेश पासवान के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मोहनलाल पासवान, सोहनलाल आजाद, देवेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, मुर्तुजा आलम एवं राजेश ठाकुर एवं उन्नयन के सदस्यआदि उपस्थित थे ।