लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

721
0
SHARE
Tributes Sardar Patel

संवाददाता.पटना. लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण करने के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है। देश के निर्माण और देश को एकजुट करने में जो उनकी भूमिका है लोग हमेशा उसे याद रखेंगे। नई पीढ़ी को भी इन बातों को जानना चाहिए। हमलोग चाहते हैं कि देश की आजादी और आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण में उनकी जो भूमिका है उसे नई पीढ़ी के लोग जानें।

 

 

LEAVE A REPLY