संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा ”फैशन विभाग“ द्वारा वस्त्र नहीं विचार है खादी, सेवा समर्पण अभियान ‘17 सितम्बर से 07 अक्टूबर’ तक खादी एवं बिहारी सिल्क प्रोत्साहन हेतु स्वदेशी समारोह आयोजित किया गया। भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि गांधी जी के विचारों को प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खादी अब नौजवानों की भी पहली पसंद बन चुकी है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 संजय जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा के साथ मिलकर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्तीपत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक बरूण कुमार सिंह एवं फैशन विभाग के संयोजक कैप्टन आर्यन, सह संयोजक अभिनव कुमार ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर जिस तरह से खादी पहनकर कई सारी मॉडलों के साथ रैम्प वाक करते हुए खादी को प्रोत्साहित किया । निश्चित रूप से यह अत्यन्त ही सराहणीय है।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल के बाद रानी सिंह के गीत “स्वाभिमान हो सदा स्वदेश के लिए जिंदगी जीये तो जीये देश के लिए“ के बाद इन्द्रजीत गांगुली ने ये है मेरा बिहार गाकर किया । खादी वस्त्र प्रोत्साहन में रैम्प पर आरोही श्रीवास्तव, इशिका सिंह, मुस्कान सिन्हा, प्रीतम भारती, विशाखा डैना, पायल वर्मा, सारिका सिंह, शुभम्, राजीव रंजन, पंकज करपटने एवं अन्य ने मुख्य भूमिका निभायी।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटों से अतिथियों का स्वागत किया । मंच संचालन शिवजी सिंह और श्वेता सुरभि ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनीष चन्द्रेश, नीरज दूबे, सतीश के दास, मोहित रंजन, बबलू गॉंधी, नीता सिन्हा सहित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।