संवाददाता.लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड के किरणपुर गांव में समाजसेवी शुभेंदु भास्कर के नेतृत्व में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 500 लोगों को निशुल्क जांच के साथ परामर्श एवं उचित दवाइयां दी गई।
इसमें राधा डेंटल केयर, मुंगेर के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय शंकर व नेत्र रोग विशेषज्ञ किस्टो कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शिविर में मौजूद डॉ. उदय शंकर ने बताया कि लोगों में खानपान को लेकर दातों में विभिन्न तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। अगर समय पर दांतों का समुचित इलाज नहीं किया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है।
वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कहा कि शरीर का सबसे नाजुक अंग आंखें होती है। आंखों का विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए, इसकी समुचित देखभाल जरूरी है। वहीं समाजसेवी शुभेंदु भास्कर ने बताया कि अगले 26 सितंबर को फिर गांव में निशुल्क जांच चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।