संवाददाता.पटना.केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पटना का जंतु संग्रहालय विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। उन्होंने शुक्रवार देर शाम बिहार एवं झारखण्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र,पटना के जंतु संग्रहालय एव कार्यालय का भ्रमण किया।
इसके उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक में जंतु संग्रहालय पटना को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि इस कार्यालय के संग्रहालय में देश से विलुप्त होते जा रहे डॉल्फिन, पक्षियों एवं अन्य जंतुओं बहुमूल्य संग्रह है। जिसे विश्व स्तरीय बनाने की जरुरत हैI यह मेरे विभाग के लिए गौरव की बात होगी जब हम इसे विश्व स्तरीय बनायेंगे। जिसमें विदेश के भी वैज्ञानिक आकर शोध करेंगे I
यहाँ के वैज्ञानिको यथा डॉ. गोपाल शर्मा, संस्थान के संयुक्त निदेशक भी हैं तथा डॉ. राहुल जोशी, वैज्ञानिक सी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपलोगों के अथक प्रयास का नतीजा है कि इतने बड़े पैमाने पर संग्रहालय में जंतुओं का संग्रह कर रखा है लेकिन इसे विश्व स्तरीय बनाने की जरुरत हैI आपलोग विश्व स्तरीय पत्र पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित कर रहे हैंI मैं आप लोगों को जो भी मदद करने की आवश्यकता होगी, मैं करूंगाI
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि संस्थान स्थापना वर्ष 1965 से ही गांगेय क्षेत्रों के वन्यजीवों के अध्ययन के लिए बिहार एवं झारखंड दोनों राज्यों के वन्य-प्राणियों का अनुसन्धान, संरक्षण एवं दस्तावेजीकरण का कार्य कर रहा है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कार्य हैI मैंने खुद इस केंद्र को घूम-घूम कर देखा और प्रसन्न हुआI मैं भी यहाँ आकर अपने आपको विद्यार्थी ही महसूस कर रहा हूँ I उन्होंने आगे कहा कि डॉल्फिन हमारा राष्ट्रीय जलीय जंतु है एवं भारतीय वन्य-प्राणी अधिनियम 1972 के तहत यह अनुसूची -1 (Schedule-1) का एक प्राणी हैI नदी में इसका वही स्थान है जो जंगल में बाघ का है एवं बाघ को बचाना है तो जंगल को बचाना होगाI उसी तरह से गंगा डॉल्फिन को बचाने के लिए गंगा को बचाना होगाI जिसे यहाँ के वैज्ञानिकों के द्वारा किया जा रहा हैI
उन्होंने नदी, झील, जंगला एवं अन्य वन्यजीवों को बचाने की वकालत करते हुए कहा कि इस पृथ्वी पर सभी जीव-जंतुओं को रहने का अधिकार हैI लेकिन हम मानव उनके अधिकारों में घुसपैठ कर रहे हैंI तथा उनको हानि पहुंचा रहे हैंI हम सबलोगों को इन जंतुओं को बचाने की बकालत करनी होगीI इस कार्य में जन जागरूकता आवश्यक है तथा जन समुदाय को जोड़ने की भी आवश्यकता है जो कि इस कार्यलय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा है I उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदुषण मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास हो रहे हैं तथा हम सभी का कर्तव्य है कि इस कार्य में सहयोग करेंI
श्री चौबे ने कहा कि बिहार के दो वैज्ञानिक डॉ. गोपाल शर्मा एवं डॉ. अतुल आदित्य पाण्डेय जी को SEAC एवं SEIAA के चेयरमैन यहाँ उपस्थित हैंI इनलोगों के नाम की घोषणा हाल ही में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के द्वारा राजपत्र घोषणा के द्वारा किया गया है जो कि बहुत ही ख़ुशी की बात हैI दोनों वैज्ञानिक पटना सायंस के पूर्ववर्ती छात्र हैं और अभी तो डॉ. अतुल आदित्य पाण्डेय जी भूगर्भ शास्त्र विभाग पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भी हैंI इन दोनों महानुभावों पर बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है जिसे मैं समझता हूँ कि इमानदारी से निर्वहन करेंगे. डॉ. गोपाल शर्मा, पटना सायंस कालेज के पूर्व के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे, जिसकी मुझे जानकारी हैI कुछ दिन पूर्व स्थापित संस्थान राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र, पटना विश्वविद्यालय में गोपाल शर्मा, अंतरिम निदेशक भी हैं जो कि खुद डॉल्फिन के विशेषज्ञ है और डॉल्फिनमैन के शिष्य भी हैं।
श्री चौबे ने बिहार की नदियों में पाए जाने वाले कछुए, घड़ियाल एवं अन्य वन्य प्राणी के संरक्षण की बात कही उन्होंने कहा कि कुछ कछुआ तो गंदगी को साफ़ करता है मृत पशुओं को खाता है एवं नदी को शुद्ध रखता हैi डॉल्फिन के साथ-साथ घडियाल, कछुए उदविलाव एवं जलीय चिड़ियों पर भी खतरों के बादल मंडरा रहे हैंI पर्यावरण मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से इन प्राणियों के संरक्षण एवं अनुसन्धान कार्य चलाये जा रहे हैंI
कार्यक्रम को कुम्हरार विधान सभा के विधायक अरुण कुमार सिन्हा और पटना नगर निगम के 46 के वार्ड पार्षद पूनम शर्मा ने भी संबोधित किया।केन्द्रीय मंत्री को विभाग की विस्तृत कार्यकलाप एवं अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट डॉ. गोपाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गयाI धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राहुल जोशी, वैज्ञानिक सी ने कियाIइस अवसर पर नवीन कुमार, (पूर्व उप महाप्रवंधक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगन) अजय यादव,(नमामी गंगे प्रोजेक्ट), प्रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह(प्रो एस.एन .एस. कॉलेज,हाजीपुर, प्रो अतुल आदित्य पाण्डेय (अध्यक SEIAA, बिहार), डॉ श्रीमती बिभा कुमारी (सदस्य – विशेषज्ञ आंकलन समिति (SEAC)बिहार, सलोनी कुमारी , लता प्रासर, कल्पेश शर्मा सहायक निजी सचिव आदि उपस्थित थे।