संवाददाता.पटना. राजद कार्यालय के विस्तारीकरण हेतु जमीन की माँग किये जाने पर भाजपा और जदयू नेताओं द्वारा व्यक्त टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने भाजपा और जदयू नेताओं से सवाल किया है कि क्या भाजपा और जदयू का कार्यालय उन भाजपा और जदयू नेताओं के बाप-दादा की जमीन पर बनी है ? और क्या उन्होंने गेहूँ और धान बेचकर अपने कार्यालय का निर्माण कराया है ?
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी ने प्रमाणिक तथ्यों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय भवन निर्माण मंत्री जी को पत्र लिखकर राजद कार्यालय के विस्तारीकरण हेतु जमीन की माँग की है। इस पर भाजपा और जदयू नेताओं ने जिस प्रकार अमर्यादित टिप्पणियाँ की है वह घोर आपत्तिनजक और निन्दनिय है। जमीन की माँग सरकार से की गई है , भाजपा और जदयू से नहीं । आखिर वे किस हैसियत से टिप्पणी कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं । यह प्रशासनिक मामला है राजनीतिक नहीं । उन्होंने भाजपा और जदयू नेताओं को सुझाव दिया है कि राजनीतिक इर्ष्या और आन्तरिक विक्षिप्तता की वजह से राजनीतिक मर्यादा और स्तर को इतना नीचे मत गिराइये की लोग आपको मनो-विनोद का साधन समझने लगें।