संवाददाता.पटनासिटी.वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को रघुनाथ हिन्दू हाई स्कूल और तैलिक उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की।
श्री यादव ने विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक सुधार हमलोगों का परम कर्तव्य है। इसमें आने वाली तकनीकी व आर्थिक बाधाओं को दूर किया जाएगा। श्री यादव जो पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के विधायक भी है, ने कहा कि विद्यालय में कक्षा अथवा भवन निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
उन्होंने विद्यालयों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर रघुनाथ हिन्दू हाई स्कूल में प्राचार्य डॉक्टर प्रभा कुमारी और तैलिक उच्च विद्यालय (महराजगंज) में प्राचार्य देवेंद्र पांडेय ने स्कूल की स्थिति से अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व श्री यादव नारायणी कन्या उच्च विद्यालय एवं जालान उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक कर चुके हैं।
इससे पूर्व श्री यादव ने खांजेकला स्थित अपने आवास पर इलाके के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतें सुनी और उसका तत्काल निष्पादन किया।