जितेन्द्र कुमार सिन्हा.पटना.पंचायती राज विभाग ने भारी अनियमितता को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी को बर्खास्त कर दिया था। अंजु देवी को बर्खास्त करने के बाद ज्योति सोनी को पटना जिला परिषद अध्यक्ष बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पटना जिला परिषद के कार्यालय में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योति सोनी ने पंचायती राज विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष अंजु देवी के कार्यकाल में भारी अनियमितता को पायी गई थी। जिला परिषद के विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा था, जिसका विरोध पुरजोर मैं करती आ रही थी। हमलोगों ने मांग की थी कि जितना भी जिला परिषद का विकास मद है, उसका वितरण सभी क्षेत्रों के पार्षदों में समानुपातिक वितरण किया जाय।
ज्योति सोनी ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने मुझे पटना जिला परिषद का जो दायित्व सौंपा है मैं उनके अनुरूप कार्य कर सकूं इसके लिए पूरी कोशिश करुंगी, ताकि जिला परिषद का जो विकास मद है, उसका समानुपातिक वितरण हो सके और जनता एवं पार्षदों के विश्वास अनुरूप खड़ा उतर सकूं।