नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

698
0
SHARE

संवाददाता.पटना.स्वच्छता, पवित्रता और आत्मसम्मान से जीने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती, यह तो निष्काम सेवा और सेवा भाव को प्रेरित करता है lनेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा पटना जिला के सभी प्रखंडों में विभिन्न स्वरूपों में मनाया जाएगा l  1 अगस्त को स्वच्छता शपथ, प्रधानमंत्री का संदेश और युवाओं के वेबिनार से प्रारंभ की गई l

2 से 15 अगस्त तक गांव की सफाई , श्रमदान , घर-घर जागरूकता अभियान, विद्यालय पंचायत भवन , स्वास्थ्य केंद्र एवं सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के अलावे रैली सेमिनार गोष्टी प्रभात फेरी स्वच्छता दौर नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l

नमामि गंगे परियोजना के जिला पदाधिकारी दीपेंद्र मणि स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार विराट नेहरू युवा केंद्र मुरारपुर मोकामा के अध्यक्ष राकेश कुमार सचिव पवन कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी समेत कई युवा मंडल एवं गंगा दूत और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया l

 

 

LEAVE A REPLY