जिला स्कूल पूर्णियां परिसर में YHA द्वारा पौधारोपण

772
0
SHARE

संवाददाता.पूर्णिया.यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जिला इकाई पूर्णियां द्वारा बिहार स्टेट ब्रांच कमिटी के सदस्यों के साथ मिल कर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में, दो दर्जन फलदार वृक्ष एवं एक दर्जन फूल के पौधे लगाए गए | इसकी जानकारी देते हुए पूर्णियां जिला ईकाई  के चेयरमैन सिद्धार्थ प्रताप ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से स्टेट काउंसिल की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लिया |

इस में स्टेट ब्रांच के चुनाव में शामिल हुए राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा नियुक्त प्रेक्षक छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव के सुब्रमण्यम ने भागलपुर यूनिट द्वारा लाई गई जर्दालू आम के पौधे लगाए और पूर्णिया यूनिट की तारीफ करते हुए कहा किअगली पीढ़ी के लिए जीवन को सुखमय और स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण को बचाना जरूरी है | एसोसिएशन के नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संरचना ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का मूल स्रोत है, इसलिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है |

इसके आलावा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, सरत सालारपुरिया ,राज्य के चेयरमैन केन भरत एवं राज्य सचिव बिहार ए के बोस,राष्ट्रीय काउंसिल के सदस्य गुरु चरण सिंह ,राष्ट्रीय पर्यावरण कमेटी के सदस्य अनिल राज, भोजपुर यूनिट सचिव विष्णु शंकर,आम्रपाली यूनिट की चेयर पर्सन संतोष भारत और सचिव प्रियंका कुमारी, जिला स्कूल के प्राचार्य दिवाकांत झा ,स्काउट और गाइड अधिकारी दिवाकर कुमार पूर्णिया यूनिट के सचिव प्रियेश रंजन कोषाध्यक्ष ,अशोक तिवारी,संगठन सचिव सुमित प्रकाश,उपाध्यक्ष एम एच रहमान आदि के आलावा रतन कुमार मिश्र ने भी पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है |

 

LEAVE A REPLY