संवाददाता.पटना. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग के द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश संयोजक रीता शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे बिहार में 6 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 2500 वृक्ष लग चुके है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक रीता शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 के सितम्बर तक 6 हजार वृक्ष लगाकर अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अरूण सिन्हा, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, सजल झा, अमृता भूषण, सह संयोजक अर्चना ठाकुर, रविन्द्र सिंह, विजय यादव, रेखा पाण्डेय, सुजीत मिश्रा, सीमा पाण्डेय सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।