71 वीं पुण्यतिथि पर विशेष:स्वामी सहजानंद सरस्वती का बिहटा आश्रम

1802
0
SHARE

संजय याजी.पटना. आज से 94 वर्षों पहले दिनांक 27.05.1927 को बिहटा, मनेर प्रगणा,  पटना में स्वामी सहजानदं सरस्वती के पहल पर भूमिहार ब्राह्मण छात्रों के लिए शिक्षा सस्थांन की स्थापना के उद्देश्य से एक ट्रस्ट बनाया गया था। जिसका उद्देश्य हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी शिक्षा का प्रसार था। साथ ही  भगवान सीताराम का पूजा अर्चना भी उद्देश्य था।

इसके लिए महंथ सीताराम दास परमहंस, श्री राघोजी का मंदिर,  रामघाट, अयोध्या एवं निवासी रामनगर, राघोपुर, मनेर प्रगणा, पटना ने 2 एकड़ 36 डीसिमल (3 विगहा 16 कठा 12 धुर) को निबंधन कर दिया। इसके साथ ,  समाज के 7 महान विभूतियों को ट्रस्टी बनाया, जो निम्नलिखित (सभी भूमिहार ब्राह्मण) थे।

उस ट्रस्टी के महान विभुतियों में 1. परमहंस परीवराजका आचार्य स्वामी सहजानदं जी सरस्वती 2: माननीय बाबु गणेश दत्त सिंह वर्तमान मिनिस्टर लोकल वोड गोवरमेटं,  पटना 3: पंडित शिवनदंन राय, वकील, हाई कोर्ट, पटना 4: वावु रजनधारी सिंह,  जमिन्दार, धरहरा कोठी, भीखना पहाडी, पटना 5: बाबु रामसागर मउआर, जमीनदार,मोजा राघोपुर, प्रगणा व थाना मनेर,पटना 6: बाबु टीपन प्रसाद सिंह, जमिन्दार,  भवानी टोला, प्रगणा व थाना मनेर, पटना 7: पंडित राम बहादुर शर्मा वकील जिला कोर्ट कदम कुआँ, पटना थे।

गौरतलब है कि 94 वर्ष बाद आज भी ट्रस्ट काम कर रही है। इस ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी ने स्वामी जी उनके विभिन्न आंदोलनों में धन-जन से सहयोग किया था । स्वामी जी के साथ, बाबु टीपन प्रसाद सिंह जी ने सुभाषचंद्र बोस एवं कई नेताओं के साथ कलकता/ बिहार के कई जगहों पर बैठक की थी। 29 अगस्त 1939 को पटना के बांकीपुर मैदान एवं अन्य स्थान में सुभाषचंद्र बोस के पब्लिक बैठक के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

LEAVE A REPLY