संवाददाता.पटना.कई छूट के साथ 23 जून से 6 जुलाई तक अनलॉक-3 की घोषणा की गई है।पार्क-उद्यान को सुबह 6 से 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।अब सभी सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति की छूट दी गई है।यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट के माध्यम से की है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी-गैरसरकारी कार्यालयों शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे।दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी और रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगी।पार्क-उद्यान सुबह 6 से 12 बजे तक खुलेंगे।उन्होंने सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।