संवाददाता.पटना.बिहार में कोरोना का लहर धीरे धीरे शांत हो रहा है लेकिन सहयोग का हाथ अभी भी जरुरतमंदों के साथ है। इसी क्रम में पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद के सौजन्य से पटना महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्षा कांति केशरी के नेतृत्व में कोरोना किट का वितरण किया गया।
वितरण का यह कार्यक्रम कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र स्थित गणपति उत्सव पैलेस में किया गया। इस कोरोना किट में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, विटामिन समेत अन्य उपयोगी दवाई का संग्रह करके बांटा गया। इस मौके पर कांति केशरी, सीता सिंन्हा,मोनिका सिन्हा, सुलभा सिन्हा, साधना राव, रीता राय, रीता शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, कल्याणी गुप्ता सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।