संवाददाता.पटना.पौराणिक विधि नए आयाम के साथ समस्त बिहार के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वायु शुद्धीकरण, प्राणवायु वृद्धि एवं कोविद-19 महामारी से निवारण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सामुहिक हवन कार्यक्रम जूम मीटिंग के माध्यम से किया गया।
इस हवन कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता सह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा अर्चना रॉय भट्ट थीं। हवन पूजन कार्यक्रम के मुख्य आचार्य अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के संस्थापक आचार्य राज किशोर पांडे एवं मंगला गौरी शक्ति पीठ के आचार्य अंजनी पाठक एवं अन्य आचार्य गणों द्वारा सामूहिक मंत्रोचार के साथ हवन शुरू किया गया।
हवनोपरांत सभी लोगों ने एक साथ भगवान से प्रार्थना की वायु शुद्धीकरण, प्राणवायु वृद्धि के साथ देश से कोरोना महामारी संक्रमण से छुटकारा मिल सके इसके लिए कामना की गई। अंत में संयोजिका अर्चना राय भट्ट केवल सच के बृजेश मिश्रा, यूबी इंडिया न्यूज के प्रधान सम्पादक केशव सिंह, आनंद मिश्रा, अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा गया जी धाम के संस्थापक आचार्य राज किशोर पांडे, मंगला गौरी शक्ति पीठ अंजनी पाठक आदि ने जो मीटिंग हवन कार्यक्रम में जुड़े सभी संगठनों के सदस्यों एवं आम नागरिकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।