एम्स के 300 रेजिडेंट डॉक्टरों ने 24 मई से हड़ताल पर जाने की दी धमकी

517
0
SHARE

अनमोल कुमार.पटना.राजधानी पटना स्थित एम्स के 300 रेजिडेंट डॉक्टरों ने 24 मई से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ हैlकोरोना संक्रमण के दूसरे बेव को देखते हुए  अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस घोषणा से चिंतित है।प्रशासन द्वारा मध्यस्था की कोशिश की जा रही है।प्रयास किया जा रहा है कि डॉक्टर हड़ताल पर जाने के अपने निर्णय वापस ले लें।

डॉक्टरों की मांगों में अन्य प्रदेश की तरह बिहार में भी चिकित्सा सेवा में लगे और थके हुए डॉक्टरों को विश्राम के लिए 20 शयन बेड की व्यवस्था करने,जितना दिन काम करते हैं उतने ही दिन का अवकाश देना प्रमुख है।डॉक्टरों का कहना है कि इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकेगा और चिकित्सक सुरक्षित रहेंगे तो अपने कार्य का निर्वहन कर सके l

रेजिडेंट डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि यहां कुल 300 डॉक्टर हैं। मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार 24 मई से हड़ताल पर चले जाएंगे। दूसरी ओर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष ने बताया कि मेरे द्वारा सरकार से पत्र लिखकर बाहर से और डॉक्टर मंगाने के प्रस्ताव दिया गया है l

LEAVE A REPLY