संवाददाता.पटना. हीमोफीलिया सोसाइटी पटना चैप्टर के महिला समूह की कनक कुमारी एवं कुमारी वंदना ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को हीमोफीलिया के प्रति सजग रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँग की है कि राजस्थान सरकार के आदेश की तरह कोविड समय में हीमोफीलिया रोगियों को घर ले जाने के लिए जीवन रक्षक दवा (एंटी हीमोफीलिक फैक्टर) देने का प्रावधान करें।
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने राज्य के सभी सरकारी सम्बन्धित अस्पताल को कोविड काल में हीमोफीलिया रोगियों, थेलेसेमिया रोगियों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसके अन्तर्गत दवा, रक्त आदि की हमेशा उपलब्धता शामिल है।भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक वन्दना गुरनानी ने सभी राज्य के स्वास्थ्य विभाग को उपर्युक्त रोगियों के विशेष देखभाल हेतु दिशानिर्देश पूर्व (4 मई 2021) में जारी किया था।
हीमोफीलिया सोसाइटी पटना चैप्टर के महिला समूह ने यह भी जानकारी दी कि बिहार के सम्बन्धित सरकारी अस्पताल में रिकोम्बिनेनट एवं प्लाज्मा दोनों प्रकार का फैक्टर दवा उपलब्ध है।