संवाददाता.पटना.बिहार में लागू संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 11 जगहों पर सामुदायिक किचन सेवा की शुरुआत कर दी है। इन जगहों पर गरीब, असहाय, निशक्तों आदि को भोजन, पानी, रहने आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि इस सेंटरों पर कोरोना की गाइड लाइन के तहत दी जाएगी।
पटना में इन जगहों पर खुला है सामुदायिक किचेन-
पटना उच्च विद्यालय( गर्दनीबाग), कॉलेज ऑफ कॉमर्स,इंटर मिलर स्कूल,बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, गायघाट रैन बसेरा,मैक डोवेल चौक( राजेन्द्र नगर),मलाही पकड़ी( कंकड़बाग),एसकेपुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन,कुनकुन सिंह लेन (साइंस कॉलेज के पास),डीएवी (सगुना मोड़),सैदपुर नहर।
इन सभी सामुदायिक किचन पर नोडल पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के अनुसार इन सभी जगहों पर सफाई कर्मियों को लगाया गया है। हर दिन इन केंद्रों का सैनिटाइजेशन होगा। गरीब, भूखे, असहाय लोगों को यहां भोजन, रहने की सुविधा दी जाएगी। मेडिकल टीम के साथ मास्क समेत एवं अन्य जरूरी चीजें भी यहाँ उपस्थित रहेंगी।
इसके अलावा कई निजी संस्थाएं भी सेवा कर रही है। पटना साहिब गुरुद्वारा तो ऐसे कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। वहां लंगर में कोई भी खाना खा सकता है।पप्पू यादव का कम्यूनिटी किचन गरीबों को मुफ्त खाना खिलाता है। कई राजनीतिक दल भी लोगों की मदद कर रहे हैं।