संवाददाता.पटना.बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन नीतीश सरकार ने फैसला लिया है.पटना हाईकोर्ट के दबाव,विभिन्न स्तर पर की जा रही मांग को देकते हुए क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा था कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन पर सरकार क्या निर्णय ले रही है.मंगलवार(आज) को बिहार सरकार से इस मामले में जवाब मांगा गया था.इससे पूर्व डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने भी राज्य के हालात को देखते हुए 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की मांग की थी।
वर्तमान में बिहार में नाईट कर्फ्यू लागू (शाम 6 से सुबह 6 तक) लागू है.दूकाने व कार्यालय शाम 4 बजे तक बंद की जा रही है.बहुत सख्ती के साथ गाईड लाईन के पालन की कोशिश की जा रही थी.इसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार पर काबू नहीं पाया जा रहा था.आम लोगों द्वारा कोरोना गाईड लाईन के पालन में कोताही बरती जा रही थी.इसे देखते हुए बिहार सरकार ने आज से ही संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया.शाम तक पूर्ण लॉकडाउन से संबंधित नई गाईड लाईन जारी कर दी जाएगी.