पत्रकार व न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत

691
0
SHARE

नई दिल्ली. आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है।लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। जी न्यूज के सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के बिहार इकाई के अध्यक्ष ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त,मुकेश महान,प्रभाषचन्द्र शर्मा, एनयूजे बिहार के अध्यक्ष राकेश प्रवीर,महासचिव रितेश अनुपम,वरिष्ठ सदस्य कृष्णकांत ओझा,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मृत्युजंय मानी,महासचिव एसएन श्याम,बिहार प्रेस मेंस यूनियन के अनमोल कुमार आदि पत्रकारों ने रोहित सरदाना की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY