विवाह समारोह में 50,अंतिम संस्कार में 20,दूकाने-दफ्तर 4 बजे तक,कोविड से मृत्यु पर सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार
इशान दत्त.पटना.बिहार में कोरोना के बढते संक्रमण के देखते हुए नाईट कर्फ्यू के समय को बढाते हुए इसे शाम 6 से सुबह 6 बजे तक किया गया है.नई गाईड लाईन के अनुसार विवाह समारोह में 50,अंतिम संस्कार में 20 लोगों की ही उपस्थिति रहेगी.कोविड से मृत्यु होने पर मृतक का अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ और बुधवार के क्राईसिस मैंनेजमेंट ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की और विशेष सख्ती से संबंधित नई गाईड लाईन जारी किया गया.
सरकार के निर्णय की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत व विकास आयुक्त अमिर सुवाहनी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि जहां भी ज्यादा मरीज मिलेगें वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर दवा एवं खाद्यान को छोड़कर सभी प्रकार का प्रतिबंध होगा.
नई गाईड लाईन निम्न प्रकार हैः-
नाईट कर्फ्यू शाम 6 से सुबह 6 तक.
विवाह समारोह में 50,अंतिम संस्कार में 20 की उपस्थिति.
विवाह समारोह में डीजे पर प्रतिबंध,कर्फ्यू 10 बजे से प्रभावी.
सरकारी-गैरसरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत उपस्थिति.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम.
सभी दफ्तर व दूकाने 4 बजे बंद,दवा-सब्जी छोड़कर.
सार्वजनिक परिवहन में 50 प्रतिशत ही यात्री.
पूर्व के निर्देशानुसार डीएम 144 के लिए सख्त.
कोविड या कोविड लक्षण वाले मृतक का अंतिम संस्कार सरकारी खर्च पर.
नई गाईड लाईन 15.5.2021 तक के लिए.