राजकीय सम्मान के साथ होगा रहमानी साहब का अंतिम संस्कार
संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमारत-ए-शरिया बिहार, झारखण्ड एवं ओडिशा के अमीर-ए- शरियत एवं पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हूँ । उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था । रहमानी साहब से हमारा बहुत पहले से आत्मीय संबंध रहा है एवं कई अहम मुद्दों पर उनसे चर्चायें होती रहती थीं । वे ऑल इंडिया मुस्लिम पसनल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया , मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे । वे रहमानी-30 के संस्थापक थे तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे । मुख्यमंत्री ने स्व० रहमानी साहब के पुत्र से दूरभाष पर वार्ता कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी । हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद वली रहमानी साहब का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें ।