किसानों के लिए वरदान साबित होगा साइलोज-भाजपा किसान मोर्चा

617
0
SHARE

संवाददाता. पटना. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने शनिवार को यहां कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कैमूर और बक्सर में बन रहे साइलोज (स्टील के बड़े भंडारण टैंक) किसानों के लिए वरदान साबित होगा। श्री पटेल ने इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खाद्य एवं  सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल का आभार और सदन में केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये सांसद सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद देते कहा कि इससे गेंहू और चावल का भंडारण भी होगा और अनाज की बर्बादी भी रुकेगी।

श्री पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के फसल पैदावार से लेकर उसके भंडारण और बाजार उपलब्ध कराने को लेकर  योजनाबद्भ तरीके से काम कर रही है। इसी के तहत देश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कैमूर के मोहनियां और बक्सर के इटाढ़ी में सार्वजनिक-निजी भागीदारी पद्धति (पीपीपी मोड) में एक लाख टन क्षमता के साइलोज (स्टील के बड़े भंडारण टैंक) की स्थापना  65.28 करोड की लागत से की जा रही है।  प्रत्येक स्थान पर 50 हजार टन क्षमता के साइलोज का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गेहूं के लिए 37,500 टन और चावल के लिए 12,500 टन क्षमता शामिल है।

 

LEAVE A REPLY