संवाददाता.पटना.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हीमोफीलिया सोसाइटी पटना चैप्टर की महिला समूह ने हीमोफीलिया परिवार की महिलाओ की एक बैठक में मुख्य अतिथि,एम्स, पटना की चिकित्सक डा रूचि सिन्हा ने हीमोफीलिया रोगियों में इनहीबिटर जाँच की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एम्स में इनहीबिटर की जाँच वर्तमान मे मुफ्त मे हो रही है ।
बैठक का आयोजन हीमोफीलिया अस्पताल,पटना में किया । इसमें 67 परिवार की महिलाओ ने भाग लिया।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि, एम्स पटना की फीजियोथेरापी विभाग की प्रभारी रीना श्रीवास्तव ने हीमोफीलिया रोगियों के परिवार को फीजियोथेरापी के प्रति जागरूक होने का लाभ भी बताया। न्यू गाडिनर रोड अस्पताल की डायटीशियन एवं सम्मानित अतिथि नीरजा जोसुआ ने हीमोफीलिया रोगियों को डायट के बिषय पर व्यवहारिक जानकारी दी।
इस अवसर पर हीमोफीलिया महिला समूह ने महिलाओ के आर्थिक विकास के लिए कुछ समान (इनडकसन स्टोभ, जुसर आदि ) महिलाओं मे वितरण किया गया। सोसाइटी की समाज सेवी कुमारी वंदना ने बताया कि आर्थिक विकास एवं आत्म निर्भरता के लिए महिलाओं को समान वितरण किया जाता रहेगा।इस अवसर पर अचना सिन्हा, शिल्पी राज, प्रियंका सहित कई लोग उपस्थित थे ।