संवाददाता.पटना.लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद अभिभावकों से फीस वसूले जा रहे हैं.इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट विद्यालय ऊँचे रसूख वाले लोगों का है ।जाँच परीक्षा से वंचित करने का दबाव बना कर फीस वसूले जा रहे हैं।
बताते हैं कि जिन बच्चों का बीते साल नामांकन कराया गया था। उन्होंने विद्यालय का भवन भी नहीं देखा। उनसे भी स्मार्ट क्लास चार्ज, विकास शुक्ल, आदि जैसे राशि की वसूली की जा रही है।अन्यथा नामांकन रद कर देने की धमकियां अभिभावकों को दी जा रही है।बिना पढ़ाए स्कूल फीस वसूल रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी का दंश झेल चुके आम अभिभावक इस कृत्य से दुखी हैं।बावजूद इसके सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभिभावकों ने मांग की है कि पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं ऐसी व्यवस्था की पहल सरकार को करनी चाहिए।