संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ए0के0 सिन्हा के आई0ए0एस0 कालोनी स्थित आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें भी दी।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वसंत पंचमी है, सरस्वती पूजा है, सभी लोगों को हमारी शुभकामनाएं हैं। आज की पूजा ज्ञान प्राप्ति के लिए होती है।पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा हुआ है। सभी लोगों को अच्छा लगता है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़े। पर्यावरण की दृष्टि से बिजली के वाहन उपयोगी हैं। डीजल-पेट्रोल के वाहनों से पर्यावरण पर असर पड़ता है।