मुख्यमंत्री के नाम खुला ख़त,गुहार न्याय की

1071
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के मुख्यमंत्री को नवादा निवासी असीमा भट्ट (पुत्री कॉमरेड सुरेश भट्ट) ने विगत 8 फरवरी को एक खुला पत्र लिखा है जिसमें स्थानीय पुलिस की कारस्तानी की चर्चा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने लिखा हे–4 फरवरी की रात 2 बजे नवादा (बिहार) पुलिस ने मेरी अकेली बूढ़ी मां को तंग किया. ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा पीटा और उन्हें डराया-धमकाया.बार-बार मेरी मां के मना करने पर भी कि वो घर में अकेली हैं और इतनी रात गए दरवाज़ा नहीं खोलेगी लेकिन तब भी घंटों वो लोग मां को परेशान करते रहे कि दरवाज़ा खोलो और उन्हें गालियां दी.

मेरी मां श्रीमती सरस्वती भट्ट, कॉमरेड सुरेश भट्ट की विधवा हैं जो पिछले 50 सालों से विजय सिनेमा, नवादा में रह रही हैं क्योंकि मेरे पिता सिनेमा हॉल चलाया करते थे. बाद में सब छोड़कर वो समाज और देश सेवा के लिए चले गए. मां हम-चार भाई बहनों के साथ वहीं सिनेमा के ऊपर रहती आ रही हैं.कल रात जो पुलिस ने हरकत की है इसका सबूत सिनेमा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है.

बताया गया है कि यह सारा मामला पैतृक संपत्ति का है. सम्पत्ति के लोभ में 16 फरवरी 1993 में मेरे दो चचेरे भाई नवीन कुमार भट्ट (उस वक़्त उनकी आयु 26 वर्ष) और दीपक कुमार भट्ट (उस वक़्त 6-7 वर्ष) की हत्या की जा चुकी है और क़ानून की तरफ़ से आजतक न्याय नहीं मिला.मेरी मां-भाई को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरे भाई पर कई बार जानलेवा हमला किया गया है.ऐसे में मुझे अपनी मां और भाई की चिंता हो रही है.माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि मेरी मां-भाई की सुरक्षा की जिम्मेदरी लें. भविष्य में उनके साथ कुछ अनहोनी न हो इसका संज्ञान लें.

 

LEAVE A REPLY