संवाददाता.पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रही है। आगे भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग का प्रयास जारी रहेगा। इसके लिए रोड मैप तैयार है। इसके अनुरूप कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को काबू में लाने के विभाग के प्रयास को सफल बताते हुए विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अधिकारियों, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों से लेकर कर्मचारियों तक ने जीतोड़ मेहनत की और कर भी रहे हैं। आज इस महामारी के नियंत्रण के दिशा में बिहार पहले पायदान पर है। यह सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किये जा रहे कार्य और लोगों में आयी जागरूकता के कारण संभव हो सका। बिहार में मिला यह सकारात्मक परिणाम देश के लिए माडल है।
उन्होंने कहा कि गांवों के स्वास्थ्य उपकेंद्र से लेकर सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच तक में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में विभाग पूरी तरह से प्रयत्नशील है। इसके अलावे विभाग के खाली पड़े पदों को भी शीघ्र भरा जायेगा। इस दिशा में प्रक्रिया के तहत कार्रवाई भी जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतलों में व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा। साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जायेगा। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि बिहार की गरीब जनता को स्वास्थ्य से जुड़ी सारी सुविधाएं राज्य के अंदर ही उपलब्ध हो और उन्हें राज्य के बाहर नहीं जाना पड़े। अस्पतालों में मरीजों की दी जाने वाली दवाओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी। अभी लगभग 225 प्रकार की दवाओं का वितरण किया जा रहा है। बहुत जल्द इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में मेडिकल कालेजों के निर्माण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा। आरा मेडिकल कालेज निर्माण के लिए भी जमीन उपलब्ध हो गयी है। अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं। अगले 5 वर्षों में राज्य के अंदर मेडिकल कालेजों की संख्या वर्तमान में 17 से बढ़कर 28 हो जायेगी।