संवाददाता.पटना.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बांकीपुर में इतने वर्षों से भाजपा के प्रतिनिधि चुनते आ रहे हैं लेकिन फिर भी बांकीपुर अभी तक विकास की बाट जोह रहा है. बांकीपुर से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी लव सिन्हा इस बार विकास की नई गाथा लिखेंगे.
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्या सुषमा साहू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा जी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जो किया बहुत गलत है. इनके नामांकन को जानबूझकर रद्द कर दिया गया.उन्होंने कहा कि लव सिन्हा का युवा जोश और सुषमा साहू जी का तेज इस बार बांकीपुर को भाजपा के चंगुल से आज़ाद कराएगा.
लव सिन्हा ने कहा कि इस सरकार की तानाशाही बहुत बढ़ गई है. अब बदलाव का समय है और हम सभी बांकीपुर में बदलाव के लिए साथ आए है. जो सुषमा दीदी के साथ हुआ वो किसी के साथ भी हो सकता है. अगर मेरे साथ कांग्रेस नहीं होती तो शायद मेरे साथ भी ऐसा ही होता. मैं राजनीति में लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं.
सुषमा साहू ने सवाल करते हुए कहा कि किसी राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी का नामांकन कभी रद्द क्यों नहीं होता? एक निर्दलीय का ही नामांकन हमेशा रद्द होता है. आज जब मैं जनता के बीच जाती हूं तो लोग मुझसे पूछते है कि बांकीपुर का विधायक कौन है?
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि लव सिन्हा एक युवा और नई जोश वाले नेता है. इनके प्रतिनिधितित्व में बांकीपुर की जनता की उन हर समस्याओं का समाधान होगा जिस पर भाजपा के नेता ध्यान नहीं दे रहें.
राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बांकीपुर विधानसभा को इस समय एक ऐसे नेता की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर कार्य करें. लव सिन्हा जी और साहू जी के एक साथ आने से बांकीपुर में परिवर्तन की हवा चलेगी.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राव नरेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन, बिहार विधान परिषद् के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा, पूनम सिन्हा और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुकी सुषमा साहू मौजूद थी.